Menu
blogid : 25804 postid : 1361570

प्रदूषण मुक्त दीपोत्सव!

A Step Towards...
A Step Towards...
  • 10 Posts
  • 1 Comment

दीपावली खुशी मनाने का त्योहार है। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पटाखों पर रोक लगाई गई है। यह बहुत ही सराहनीय फैसला है। किंतु कुछ लोगो ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है यह कहते हुए कि त्योहार नही मनाने दिया जा रहा है। वातावरण की वायू इतनी अशुद्ध हो चुकी है कि बच्चो से लेकर व्रद्धो तक को खुले में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है।

भगवान राम जब वापस अयोध्या आये थे, तब उनका स्वागत दीप जलाकर किया गया था ना कि पटाखों से। ईसीलिए हम सबको मिलकर ये प्रयत्न करना चाहिए कि जिस काम को करने से हमारे आसपास गंदगी या प्रदूषण फैले उस काम को नही करना चाहिये और आसपास भी सफाई रखनी चाहिये। अतः दीपावली पर खुश रहिये और दूसरो को भी खुशी दीजिये।

Image result for deepawali 2017

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh